Message From Principal
गरीब, पिछड़ों और वंचितों को शिक्षा से ही उत्तम समाज का निर्माण कर सकते हैं। हमारा विद्यालय एक ऐसी ही शासकीय संस्था है जिसका उद्देश्य विभिन्न सामाजिक स्तरों , विभिन्नताओं से भरे, विभिन्न कौशलों-प्रतिभाओं से संपन्न, छात्र-छात्राओं को एक ऐसा माहौल प्रदान करना जहां समता, समग्रता और समावेशी शिक्षा प्राप्त कर विभिन्नताओं को विकसित और पल्लवित कर सकें। हम ना केवल नवीन शिक्षण पद्धतियों, विधियो, तकनीकिओं के प्रयोग पर बल देते हैं वरन हमारा उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सूक्ष्म से सूक्ष्म आंतरिक गुणों को प्रकट करना, उनका अधिकतम शारीरिक, मानसिक और मनोसामाजिक विकास कर सर्वोच्च मानव बनाना है। शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यार्थियों में उद्यमिता गुण, नेतृत्व, प्रबंधन, संप्रेषण, प्रदर्शन, सृजनात्मक गुणों से युक्त बनाते है, वर्तमान परिस्थितियों में अपनी पहचान सक्षम बनाने के लिए सदैव तत्पर और वचनबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य देश के विकास में एक कदम और आगे बढ़ाने में सहयोग, समर्पण, संयोजन करना है।
धन्यवाद
Dr. Rajni Pilania
( Principal )